Gurugram: गुरुग्राम में ‘आपत्तिजनक वीडियो’ को लेकर एक व्यक्ति की हत्या

हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में बुधवार रात कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

(Photo Credit : X)

गुरुग्राम, 26 अक्टूबर : हरियाणा के गुरुग्राम के एक गांव में बुधवार रात कथित आपत्तिजनक वीडियो को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वारदात के एक घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि घटना चक्करपुर गांव में रात लगभग नौ बजे हुई.

अधिकारियों के मुताबिक, उदर खान ने तौकीर आलम (40) की गर्दन पर कथित तौर पर कई वार किए और मौके से भाग गया. उन्होंने बताया कि आलम को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : राजस्थान में जमीन की विवाद में व्यक्ति की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, भाई गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस उपायुक्त (पूर्व) मयंक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक घंटे के भीतर खान को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार खान ने दावा किया कि आलम ने उसका कुछ आपत्तिजनक वीडियो बनाया था.

Share Now

\