विदेश की खबरें | ताइवान में तूफान ‘कोइनू’ से एक की मौत, 300 से ज्यादा जख्मी
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

तूफान की वजह से स्कूल और दफ्तरों को बंद कर दिया गया है। ताइवान के दमकल विभाग ने बताया कि ताइचुंग शहर में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि कम से कम 304 लोग जख्मी हुए हैं। हवा की तेज़ रफ्तार की वजह से कई पेड़ गिर गए और कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

‘कोइनू’ तूफान ने बृहस्पतिवार तड़के केप एलुआनबी तट पर दस्तक दी थी। केप एलुआनबी ताइवान के दक्षिणी छोर पर है। तूफान के कमज़ोर पड़ने के आसार हैं और यह पश्चिम की ओर दक्षिणी चीन के गुआंग्डोंग और फुजियान प्रांतों की ओर बढ़ रहा है।

बृहस्पतिवार शाम को तूफान के कारण हवा की रफ्तार 137 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

परिवहन मंत्रालय के मुताबिक, तूफान की वजह से कई घरेलू उड़ानों और दर्जनों अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद्द किया गया है।

कमजोर पड़ने के बावजूद, तूफान ‘कोइनू’ के कारण सप्ताहांत में दक्षिणी चीन के तटीय इलाकों में बारिश हो सकती है। ग्वांग्झो शहर ने शुक्रवार से कुछ उड़ानें और ट्रेन रद्द कर दीं।

ताइवान जलडमरूमध्य की सीमा से लगे फुजियान प्रांत में, अधिकारियों ने यात्री नौकाओं की आवाजाही रद्द कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)