Kerala Nipah Virus: केरल में निपाह वायरस से एक लड़के की मौत: स्वास्थ्य मंत्री जॉर्ज

केरल में मलप्पुरम के 14 वर्षीय एक लड़के की निपाह वायरस से रविवार को मौत हो गई. उसका यहां इलाज किया जा रहा था. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी.

Representational Image | Pixabay

कोझिकोड, 21 जुलाई : केरल में मलप्पुरम के 14 वर्षीय एक लड़के की निपाह वायरस से रविवार को मौत हो गई. उसका यहां इलाज किया जा रहा था. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी. जॉर्ज ने बताया कि पांडिक्कड़ निवासी लड़के को रविवार सुबह 10.50 बजे दिल का दौरा पड़ा और उसे बचाया नहीं जा सका.

जॉर्ज ने कहा, ‘‘उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था. दिल का दौरा पड़ने के बाद उसे बचाने का बहुत प्रयास किया गया लेकिन सभी प्रयास विफल रहे और सुबह 11.30 बजे उसकी मौत हो गई.’’ यह भी पढ़ें : BREAKING: बांग्लादेश में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के बाद सुप्रीम कोर्ट ने 30% आरक्षण कोटा रद्द किया

मंत्री ने कहा कि उसका अंतिम संस्कार अंतरराष्ट्रीय प्रोटोकॉल के अनुरूप किया जाएगा. जॉर्ज ने कहा, ‘‘जिलाधिकारी लड़के के माता-पिता और परिवार के साथ चर्चा करेंगे और उसके बाद ही अंतिम संस्कार के बारे में कोई फैसला किया जाएगा.’’

Share Now

\