फरीदाबाद, 24 मई हरियाणा के फरीदाबाद में तीन दिन पहले विवेकानंद पार्क में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने मामले के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पैसों के लालच में नशेड़ी किस्म के लोगों ने सिर में पत्थर मारकर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सोनू उर्फ अविनाश उर्फ बहरा के रूप में की गयी है जो फरीदाबाद के फतेहपुर चंदीला गांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी का एक साथी सुनील उर्फ बीड़ी उर्फ चूचू अब भी फरार चल रहा है । सिंह ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि दोनों नशेड़ी हैं और पैसों के लिये हरगोविंद (52) नामक व्यक्ति की कथित रूप से पत्थर मार कर हत्या कर दी थी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्रवक्ता ने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर तलाकशुदा महिलाओं को कथित रूप से अपने प्यार के जाल में फंसाकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी तथा बलात्कार के मामले पांच साल से फरार चल रहे आरोपी आकाश (48) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)