दिल्ली के शाहदरा में नाबालिग से छेड़छाड़ तथा उसका पीछा करने के आरोप में एक गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उसका पीछा करने के आरोप में 37 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी .
नयी दिल्ली, 12 मई : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक किशोरी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ करने और उसका पीछा करने के आरोप में 37 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी . पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान पहचान इरफान खान के रूप में की गयी है. वह निजी एकाउंटेंट के तौर पर काम करता है और शाहदरा में रहता है . पुलिस ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि 13 वर्षीय पीड़िता ने सात मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि खान कुछ दिनों से उसका पीछा कर रहा था और ट्यूशन के लिए जाते समय आरोपी ने उससे छेड़छाड़ भी की.
उन्होंने बताया कि जब लड़की ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया तो वे ट्यूशन के लिए, कुछ दूरी बना कर उसके साथ गए. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) आर एस सुंदरम ने बताया कि अभिभावक कुछ दूर खड़े थे, और जैसे ही खान उनकी बेटी के पास पहुंचा तो उन्होंने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया. सुंदरम ने कहा, ‘‘खान ने वहां से भागने की कोशिश की तो पीड़ित के माता-पिता और अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी . यह भी पढ़ें : झारखंड सरकार ने धन शोधन मामले में गिरफ्तार खनन सचिव पूजा सिंघल को निलंबित किया
बीट अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया. लड़की की काउंसलिंग की गई और आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी इरफान खान के रूप में की गयी .’’ अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 डी (पीछा करना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया . उन्होंने बताया कि उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है मामले की जांच चल रही है .