Delhi: महिला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालने धमकी देकर वसूली की कोशिश के आरोप में एक गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने एक महिला की छेड़छाड़ कर तैयार की गईं आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे जबरन वसूली करने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल: दिल्ली पुलिस ने एक महिला की छेड़छाड़ कर तैयार की गईं आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर उससे जबरन वसूली करने के आरोप में 23 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. यह भी पढ़ें: Maharashtra: ठाणे शहर में 1.5 करोड़ रुपये मूल्य के हाथी दांत के साथ दो लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त (शाहदरा) रोहित मीणा ने पीड़िता के हवाले से बताया कि एक व्यक्ति ने उसे, सोशल मीडिया पर उसकी छेड़छाड़ से तैयार की हुई आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भेजना शुरू कर दिया और इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर उससे 20,000 रुपये की मांग की.

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने महिला को सोशल मीडिया पर देखा और उसे पसंद करने लगा. आरोपी ने बताया कि उसने महिला की तस्वीरों का इस्तेमाल करके एक फर्जी प्रोफाइल बनाया और उसे धमकाना शुरू कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर उत्तर प्रदेश में शस्त्र अधिनियम के दो मामले, डकैती के एक और आबकारी अधिनियम के तहत अन्य मामला चल रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\