देश की खबरें | तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार

गोरखपुर (उप्र), 10 अगस्त गोरखपुर पुलिस ने तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बच्ची का शव इस सप्ताह की शुरुआत में चिलुआताल इलाके में एक खाली भूखंड में मिला था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने बृहस्पतिवार को बताया कि मिथिलेश विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर लड़की का तब अपहरण कर लिया था, जब वह गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में अपने घर के सामने अपनी मां के साथ सो रही थी।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने उसे मारने से पहले उससे कथित तौर पर बलात्कार करने का भी प्रयास किया गया।

उन्होंने बताया कि अपनी मां के साथ सो रही तीन साल की बच्ची का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में परमेश्वरपुर टोला कृतपुरा निवासी मिथिलेश विश्वकर्मा उर्फ "मिठाई" को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 376-एबी (12 साल से कम उम्र की लड़की से दुष्कर्म), पॉक्सो अधिनियम और अनुसूचित जाति-जनजाति अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे बुधवार शाम को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की के सिर पर चोट के अलावा उसके निजी अंगों पर भी चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के माध्यम से गांव और आसपास के इलाकों में मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मिथिलेश को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने पूरे घटनाक्रम का विवरण देते हुए अपराध स्वीकार कर लिया।

सं जफर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)