देश की खबरें | अमेरिकी जनरल की टिप्पणी पर कांग्रेस ने कहा : क्या यह कूटनीतिक झटका नहीं है

नयी दिल्ली, 11 जून कांग्रेस ने अमेरिका के एक शीर्ष सैन्य अधिकारी द्वारा पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी दुनिया में "बेहतरीन साझेदार" बताए जाने पर बुधवार को कहा कि आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस बारे में क्या कहना है और क्या यह "कूटनीतिक झटका" नहीं है।

मुख्य विपक्षी दल ने एक खबर का भी हवाला दिया जिसमें दावा किया गया है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद आसिम मुनीर अमेरिकी सेना दिवस समारोह के लिए वाशिंगटन डीसी का दौरा करने वाले हैं।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि मुनीर का दौरा "भारत के लिए एक और बड़ा कूटनीतिक झटका" है।

अमेरिका की केंद्रीय कमान (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने कहा है कि उनके देश को पाकिस्तान और भारत दोनों के साथ संबंध रखने होंगे।

उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान इस समय आतंकवाद विरोधी लड़ाई में सक्रिय है और वह आतंकवाद विरोधी दुनिया में एक बेहतरीन साझेदार रहा है।"

उनकी टिप्पणी का हवाला देते हुए रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, "अभी अमेरिकी केंद्रीय कमान के प्रमुख ने पाकिस्तान को 'आतंकवाद विरोधी अभियान में एक शानदार साझेदार' बताया है। हमारे प्रधानमंत्री और उनकी गुणगान मंडली इस पर क्या कहेगी? क्या यह भारत के लिए कूटनीतिक झटका नहीं है?"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)