देश की खबरें | कोविड-19 मामलों में फिर से वृद्धि पर जैन ने कहा: नहीं कह सकते कि फिर से उभर रहा है वायरस
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, तीन सितंबर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभी हम यह नहीं कह सकते कि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हो गया है। बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 2,509 नए मामले सामने आए जो पिछले दो महीनों में एक दिन में सामने आया सर्वाधिक आंकड़ा है।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि लोगों को आंकड़ों पर बहुत जोर नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update India: भारत में रिकवरी रेट हुई 77 फीसदी, COVID-19 से संक्रमित 68,584 मरीज एक दिन में हुए ठीक.

मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 की जांच संख्या बढ़ा रही है और सरकार चाहती है कि शहर में संक्रमण का कोई मामला सामने ना आए।

काफी दिनों से नए मामलों में गिरावट के बाद पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के नए मामलों में इजाफा देखा गया।

यह भी पढ़े | Monsoon session of Parliament: मानसून सत्र में लिखित मिलेंगे सवालों के जवाब, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन बोले-ये संसद है गुजरात का जिमखाना नहीं.

दिल्ली में कोविड-19 का दूसरा चरण शुरु होने की आशंका को लेकर सवाल पूछने पर जैन ने कहा, “आप यह नहीं कह सकते हैं कि यह कोविड-19 का दूसरा दौर है। हम दूसरा दौर तब कहते जब लगाता एक-दो महीनों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आता और फिर नए मामले आने शुरू हो जाएं। दिल्ली में संक्रमण के मरीज अब भी हैं और आपको आंकड़ों से चिंतित नहीं होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि दिल्ली में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर बुधवार को 0.75 प्रतिशत थी जो एक अच्छी बात है।

आप नेता ने कहा,“औसतन यह 2.5 प्रतिशत रहा है और कल यह एक प्रतिशत से भी कम हो गया जो एक अच्छा चिन्ह है। एक समय पर यह दर 3.5 प्रतिशत थी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)