देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में एक दिन में अब तक सबसे ज्यादा 83,883 कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए. लेकिन इस बीच अच्छी खबर यह भी है कि कोरोना से संक्रमित मरीज बड़ी संख्या में ठीक हो रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि 68,584 मरीज पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से ठीक हुए हैं. जिसके बाद देश में रिकवरी दर 77.09 फीसदी हो गई है. पिछले कई महीनों से रिकवरी की दर में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. उन्होंने बताया कि देश में 4 करोड़ 50 लाख से ज्यादा टेस्ट किए हैं। पिछले 24 घंटों में 11,72,000 टेस्ट किए गए हैं. रिकवरी मामलों की संख्या लगभग 29,70,000 हो गई है. इसी के साथ रिकवरी मामलों की संख्या 29.70 लाख से अधिक है जो सक्रिय मामलों की तुलना में 3.5 गुना अधिक है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि पांच राज्यों- तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में देश के कुल सक्रिय मामलों का 62% है. उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र देश में कुल COVID-19 मौतों का 70% हैं. जबकि आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या में 13.7% साप्ताहिक कमी आई है, कर्नाटक में 16.1% कमी, महाराष्ट्र में 6.8% और तमिलनाडु में 23.9% कमी, उत्तर प्रदेश में 17.1% कमी दर्ज हुई है.
ANI का ट्वीट:-
There is an increase in the case fatality trajectory in two states - Karnataka and Delhi. Delhi has seen 50% and Karnataka has seen 9.6% increase in average daily case fatality: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry. #COVID19 https://t.co/OSPp42Li4d
— ANI (@ANI) September 3, 2020
ANI का ट्वीट:-
There has been 13.7% weekly decrease in the number of active cases in Andhra Pradesh, 16.1% decrease in Karnataka, 6.8% decrease in Maharashtra and 23.9% decrease in Tamil Nadu, 17.1% decrease in Uttar Pradesh: Rajesh Bhushan, Secretary, Union Health Ministry. #COVID19 https://t.co/OHbsvJ4jSi pic.twitter.com/L6j6AJ80aX
— ANI (@ANI) September 3, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अंडमान निकोबार द्वीप समूह, दिल्ली, बिहार, तमिल नाडु, पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्य ऐसे हैं जहां रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है. महाराष्ट्र कोरोनावायरस के 8,08,306 मामलों और 24,903 मौतों के साथ सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है. इसके बाद आंध्र प्रदेश है जहां 4,45,139 मामले और 4,053 मौतें दर्ज हुई हैं. इसके बाद तमिल नाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार का नंबर आता है.