Metro Rail Corporation: मेट्रो की सेवाएं दोबारा शुरू होने पर स्टेशन के प्रवेश द्वारों की संख्या में की जाएगी भारी कमी

दिल्ली मेट्रो रेल सेवा दोबारा शुरू होने पर स्टेशन के प्रवेश द्वारों की संख्या में भारी कमी की जाएगी, ताकि कोविड-19 के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जनता कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद 22 मार्च से ही दिल्ली मेट्रो सेवा बंद है.

मुंबई मेट्रो (Photo Credit- Wikimeida Commons)

नई दिल्ली, 28 अगस्त: दिल्ली मेट्रो रेल सेवा दोबारा शुरू होने पर स्टेशन के प्रवेश द्वारों की संख्या में भारी कमी की जाएगी, ताकि कोविड-19 (Covid-19) के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जा सके. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जनता कर्फ्यू लागू किए जाने के बाद 22 मार्च से ही दिल्ली मेट्रो सेवा बंद है.

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने रविवार को कहा था जब भी सरकार की ओर से निर्देश दिया जाता है, हम संचालन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: Bengaluru Metro Rail Corporation: कन्नड़ विकास प्राधिकरण के प्रमुख बोले, बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को मेट्रो स्टेशनों से हिंदी साइनेज बोर्ड हटाना चाहिए

एक सूत्र ने कहा, "डीएमआरसी की 10 लाइनों पर फैले 242 स्टेशनों के 671 प्रवेश द्वार हैं. जब भी मेट्रो सेवा शुरू होती है, कोविड-19 सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए केवल 257 द्वार ही खेले जाने की योजना है."

Share Now

\