देश की खबरें | नीतीश पर सुधाकर सिंह के बयान पर तेजस्वी ने कहा, इसे गंभीरता से लेते हुए पार्टी सुप्रीमो के संज्ञान में लाया गया है

पटना, तीन जनवरी बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर कड़ा ऐतराज जताते हुए मंगलवार को कहा कि मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए इसे पार्टी सुप्रीमो के संज्ञान में लाया गया है।

उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना, भाजपा और उसकी नीतियों का समर्थन करना है।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘‘उन्होंने (सुधाकर सिंह) मुख्यमंत्री के बारे में जो कुछ भी कहा है, वह बेहद आपत्तिजनक है। मामले को पार्टी सुप्रीमो के संज्ञान में लाया गया है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी सुधाकर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी, उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मामले को गंभीरतापूर्वक लिया गया है... इसे पार्टी सुप्रीमो के संज्ञान में लाया गया है। पिछले साल अक्टूबर में दिल्ली में आयोजित पार्टी के खुले सत्र के दौरान पार्टी नेताओं को संयम बरतने और इस तरह के बयान जिसमें महागठबंधन सरकार पर टिप्पणी करना भी शामिल था, देने से बचने की सलाह दी गई थी। इस तरह के बयान अस्वीकार्य है।’’

गौरतलब है कि सुधाकर द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण विवाद खड़ा हो गया है।

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नीतीश कुमार की तुलना ‘‘शिखंडी’’ (महाभारत में एक किन्नर चरित्र) से करते हुए कहा था कि एक बार उनके (नीतीश) पद से हटने पर उन्हें याद नहीं रखेंगे। नीतीश ने राज्य के लिए कुछ भी बड़ा नहीं किया है... पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत श्री कृष्ण सिन्हा और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग हैं, जिन्हें बिहार के लोग राज्य बनाने में उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखेंगे। हमारे नेता (राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद) ने भी प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया है। लेकिन नीतीश कुमार का नाम इतिहास में नहीं होगा। वह बिल्कुल याद नहीं रहेगा। वह ‘‘शिखंडी’’ की तरह हैं, जिसकी अपनी कोई हैसियत नहीं है।’’

वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा बिहार में ‘‘जंगल राज’’ लौट आने के आरोपों पर तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘बिहार में नड्डा को कौन जानता है। उनके (भाजपा) पास कहने के लिए कुछ नहीं है। लोग पहले ही बिहार में भाजपा को खारिज कर चुके हैं।’’

इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब सुधाकर सिंह की टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जो इस तरह की बातें करते हैं आप उन्हीं से पूछ लीजिए। हम इस तरह की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं। कोई क्या बोलता है ये तो वही लोग बताएंगे। ये तो उनकी पार्टी की अंदरूनी बात है। जब सभी पार्टी के लोग मिलकर काम करते हैं और कोई एक पार्टी के लोग कुछ बोलते हैं तो इस पर संबंधित पार्टी वाले ही बताएंगे।’’

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी द्वारा सुधाकर द्वारा की गयी टिप्पणी को लेकर दिए गए बयान के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा, ‘‘सुशील कुमार मोदी की हम बहुत इज्जत करते हैं। अगर वह साथ में रहते तो ये नौबत नहीं आती लेकिन छोड़िए ये सब पुरानी बात है। अगर पार्टी उनको कुछ जगह दे दे तो अच्छा ही है।’’

राजनीतिक रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर से संबंधित पूछे गए प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन जैसे लोगों का कोई नोटिस नहीं लेते हैं। कुछ लोगों के बारे में हम चर्चा ही नहीं करते हैं। इनलोगों के बारे में हमसे मत पूछिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)