विदेश की खबरें | ब्रिटेन में अप्रैल के अंत तक ओमीक्रोन से 75,000 लोगों की भी मौत हो सकती है: अध्ययन

लंदन, 13 दिसंबर ब्रिटेन में यदि अतिरिक्त नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए तो अगले साल अप्रैल तक कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से 25,000 से 75,000 लोगों की मौत हो सकती है। यह जानकारी मॉडलिंग पर आधारित एक अध्ययन में दी गयी है।

अध्ययन से पता चलता है कि ओमीक्रोन में इंग्लैंड में संक्रमण की लहर पैदा करने की क्षमता है। यह जनवरी 2021 के दौरान बड़े पैमाने पर हुए संक्रमण और अस्पताल में दाखिल कराने के मामलों की तुलना में उच्च स्तर तक पहुंच सकता है। इस अध्ययन की विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा अभी बाकी है।

इस अध्ययन के लिए ‘लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन’ (एलएसएचटीएम) के अनुसंधानकर्ताओं ने ओमीक्रोन के एंटीबॉडी से संबंधित नवीनतम प्रयोगात्मक डेटा का इस्तेमाल किया है।

सबसे आशावादी परिदृश्य के तहत, संक्रमण की एक लहर की आशंका व्यक्त की गयी है, जिसके तहत प्रतिदिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का आंकडा 2,000 से अधिक पहुंच सकता है। इस परिदृश्य के तहत, यदि नियंत्रण के अतिरिक्त उपाय नहीं किया जाता तो एक दिसंबर, 2021 से 30 अप्रैल, 2022 के बीच अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 1,75,000 और काल-कवलित होने वालों की संख्या 24,700 तक पहुंच सकती है।

इस परिदृश्य में, 2022 की शुरुआत में इनडोर आतिथ्य पर प्रतिबंध, कुछ मनोरंजन स्थलों को बंद करने और लोगों के जमा होने की संख्या तय करने जैसे उपायों से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में 53,000 की और मौतों की संख्या में 7,600 की कटौती हो सकती है।

एलएसएचटीएम की रोसन्ना बर्नार्ड ने कहा, ‘‘ओमीक्रोन की विशेषताओं के बारे में बहुत अनिश्चितता है, और क्या इंग्लैंड में ओमीक्रोन उसी रास्ता को अख्तियार करेगा जैसा कि दक्षिण अफ्रीका में इसने किया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)