जरुरी जानकारी | आवक घटने और त्त्योहारी मांग से तेल-तिलहन कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली, 20 फरवरी देशी तेल-तिलहन के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम रहने के कारण किसानों द्वारा मंडियों में कम आवक लाने तथा आगामी त्योहारों की मांग के कारण बृहस्पतिवार को घरेलू तेल-तिलहन बाजार में सभी तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती दिखी।

मलेशिया एक्सचेंज में मामूली गिरावट है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज भी बढ़त में है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि देशी तेल-तिलहनों के दाम एमएसपी से कम होने के बीच किसान अपनी उपज मंडियों में कम मात्रा में ला रहे हैं। देश में सूरजमुखी का दाम महंगा होने से इसकी खपत प्रभावित है। इसी तरह पामोलीन तेल का दाम इस बार सरसों, सोयाबीन से भी अधिक है। ऐसी स्थिति में बिनौला तेल पर आपूर्ति का दबाव है और नमकीन बनाने वाली कंपनियों के बीच इस तेल की मांग बढ़ रही है। सूरजमुखी और पामोलीन से बिनौला तेल का दाम 7-8 रुपये किलो नीचे बैठता है। आवक घटने और आगामी त्योहारों के मद्देनजर देशी तेल-तिलहन (सरसों, मूंगफली, सोयाबीन एवं बिनौला) कीमतों में सुधार है।

भाव ऊंचा बोले जाने से पाम-पामोलीन में भी सुधार है। सूत्रों ने कहा कि हरियाणा और पंजाब में कपास नरमा का दाम एमएसपी से भी अधिक होने के बावजूद इस बार कम उत्पादन को देखते हुए किसान रोक-रोक कर बाजार में अपनी उपज ला रहे हैं। कपास नरमा का दाम आज 25-50 रुपये क्विंटल बढ़ा है।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 6,200-6,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 5,550-5,875 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 14,300 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल - 2,185-2,485 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,335-2,435 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,335-2,460 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,200 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,100 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,850 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 13,750 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,200-4,250 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 3,900-4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

राजेश

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)