नयी दिल्ली, एक अगस्त शिकॉगो एक्सचेंज में सोयाबीन तिलहन और डीआयल्ड केक (डीओसी) के दाम टूटने तथा महंगे देशी तेल-तिलहनों की बाजार में खपत नहीं होने के कारण बृहस्पतिवार को देश के तेल-तिलहन बाजारों में सरसों तेल-तिलहन को छोड़कर बाकी सभी तेल-तिलहनों के दाम गिरावट के साथ बंद हुए।
शिकॉगो एक्सचेंज में लगभग 2.5 प्रतिशत की गिरावट है जबकि मलेशिया एक्सचेंज भी कमजोर चल रहा है।
सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सूरजमुखी और सोयाबीन के भी उत्पादन में वृद्धि की सूचना है। ऐसी स्थिति रही तो आयातित तेलों से बाजार पटा रहने की संभावना बनी रहेगी जिनके थोक दाम, देशी तेल-तिलहनों के मुकाबले बेहद सस्ते हैं। आयातित तेलों का थोक दाम सस्ता होने से बाकी तेल-तिलहनों पर भारी दबाव है लेकिन खुदरा में इन आयातित तेलों की महंगाई कायम है और इससे उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं है।
बाजार सूत्रों ने कहा कि अधिक कीमत के कारण खपने की दिक्कत और किसानों द्वारा कम दाम पर बिकवाली नहीं करने के बीच सरसों तेल-तिलहन के दाम पूर्वस्तर पर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि वर्तमान स्थिति से देशी पेराई मिलें, तिलहन किसान, आयातक सभी नुकसान में हैं। थोक कीमत में गिरावट के बावजूद खुदरा कीमतें क्यों महंगी बनी हुई हैं, इस बारे में विचार करने की आवश्यकता है। सरकार को इन स्थितियों को संभालने के लिए कोई पहल करनी होगी।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 5,830-5,880 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,450-6,725 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,550 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल 2,325-2,625 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,855-1,955 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,855-1,980 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 10,090 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,750 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 8,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 8,470 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 9,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 9,630 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 8,730 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,395-4,415 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,205-4,330 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,125 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)