जरुरी जानकारी | ओहमियम इंटरनेशनल तमिलनाडु में 400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

चेन्नई, एक सितंबर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को कहा कि राज्य ने विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए अमेरिकी कंपनी ओहमियम इंटरनेशनल से 400 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है।

स्टालिन, उद्योग मंत्री टी.आर.बी. राजा और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ पड़ोसी चेंगलपट्टू जिले में आगामी परियोजना के लिए ओहमियम और राज्य सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर के अवसर पर उपस्थित थे।

स्टालिन ने कहा, “सैन फ्रांसिस्को में एक और सफल दिन। हमने चेंगलपट्टू जिले में ओहमियम से 400 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है, जिससे 500 नौकरियां पैदा होंगी।”

स्टालिन वर्तमान में तमिलनाडु में निवेश के लिए अमेरिका की यात्रा पर हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच लिखा, "यह (ओमियम इंटरनेशनल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर) हरित ऊर्जा उत्पादन के लिए परिवेश और एक स्थायी भविष्य को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"

ओहमियम इंटरनेशनल की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी मॉड्यूलर, स्केलेबल प्रोटॉन एक्सचेंज मेम्ब्रेन (पीईएम) इलेक्ट्रोलाइजर का डिजाइन और विनिर्माण करती है, जो लागत-प्रतिस्पर्धी हरित हाइड्रोजन उत्पादन को सक्षम बनाता है।

ओहमियम इंटरनेशनल का संचालन दुनिया भर में है और भारत में इसकी विनिर्माण सुविधाएं हैं। वेबसाइट के अनुसार 2023 में कंपनी ने टीपीजी राइज क्लाइमेट के नेतृत्व में सीरीज सी फाइनेंसिंग में 25 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और दोनों देशों के बीच संबंध सिर्फ सरकारों के बीच नहीं, बल्कि लोगों के बीच के भी हैं।

सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच संबंधों का यह अनूठा पहलू है।

मुख्यमंत्री ने शनिवार देर शाम सैन फ्रांसिस्को में अमेरिकी तमिलों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा, "तमिलनाडु, विशेष रूप से अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण रखता है।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)