खेल की खबरें | ओगाना, कास्टानेडा के गोल से श्रीनिधि डेक्कन वापसी कर जीता

हैदराबाद, 19 फरवरी श्रीनिधि डेक्कन ने रविवार को आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में वापसी करते हुए सुदेवा दिल्ली एफसी को 3-1 से शिकस्त दी।

श्रीनिधि डेक्कन 18 मैचों में 40 अंक से शीर्ष पर पहुंच गया जिससे उसने दूसरे स्थान पर काबिज टीम से तीन अंक का अंतर बना लिया।

कोच कार्लोज वाज पिंटो की टीम श्रीनिधि डेक्कन 70 मिनट तक 0-1 से पिछड़ रही थी। पर उसकी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ ने चमकदार प्रदर्शन कर टीम को जीत तक पहुंचाया।

लुईस ओगाना 64वें मिनट में हमवतन नाईजीरियाई रिलवान हसन की जगह उतरे और ‘हीरो ऑफ द मैच’ रहे। उन्होंने 81वें मिनट में मेजबान को बढ़त और 89वें मिनट में टीम को मैच में जीत दिलायी।

टीम के लिये बराबरी गोल डेविड कास्टानेडा मुनोज ने 71वें मिनट में किया।

दिल्ली की टीम के लिये युवा फारवर्ड लालबियाकलियाना ने 28वें मिनट में शानदार गोल दागा।

गोवा में गोकुलम केरला ने चर्चिल ब्रदर्स पर 1-0 से जीत हासिल की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)