देश की खबरें | अधिकारी ने ममता की चुनाव याचिका बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने का उच्चतम न्यायालय से अनुरोध किया

नयी दिल्ली, 14 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता शुभेंदु अधिकारी ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाते हुए नंदीग्राम से उनकी जीत के खिलाफ ममता बनर्जी द्वारा दाखिल चुनाव याचिका को पश्चिम बंगाल से बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।

वकील कबीर बोस ने कहा कि भाजपा नेता ने कलकत्ता उच्च न्यायालय में लंबित ममता बनर्जी की याचिका को राज्य के बाहर स्थानांतरित करने का अनुरोध किया।

अधिकारी एक समय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी सहयोगी थे और वह बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। वह अभी राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को 1,956 मतों से पराजित किया था।

मुख्यमंत्री की चुनाव याचिका पर अभी उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति शंपा सरकार की पीठ सुनवाई कर रही है और पीठ ने इस मामले में अधिकारी को नोटिस जारी किया है।

इससे पहले सात जुलाई को उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति कौशिक चंदा ने नंदीग्राम से अधिकारी के चुनाव को चुनौती देने वाली ममता बनर्जी की याचिका पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था। मामले की सुनवाई से उन्हें अलग होने का अनुरोध करते हुए दावा किया गया था कि न्यायमूर्ति चंदा 2015 में भारत के अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के पद पर नियुक्त किए जाने तक भाजपा के सक्रिय सदस्य थे और एक भाजपा उम्मीदवार के चुनाव को चुनौती दी गई है, इसलिए चुनाव याचिका पर फैसले में पूर्वाग्रह की आशंका है।

न्यायमूर्ति चंदा ने कहा था कि वह कभी भी भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ के संयोजक नहीं रहे लेकिन पार्टी की ओर से कई मामलों में कलकत्ता उच्च न्यायालय के समक्ष पेश हुए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)