चंडीगढ़, 26 अक्टूबर पंजाब में प्रस्तावित अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के लिए पटियाला में अधिग्रहित भूमि के मुआवजे के वास्ते जारी धन का गबन करने के आरोप में एक अतिरिक्त उपायुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त उपायुक्त (विकास) सुरिंदर ढिल्लों को मुक्तसर में तैनात किया गया था।
सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि ढिल्लों पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप लगे हैं।
प्रवक्ता के मुताबिक, आरोप पटियाला जिले के शंभू ब्लॉक के अक्करी, सेहरा, सेहरी, तख्तु माजरा और पाबरा गांवों में प्रस्तावित अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के लिए अधिग्रहित 1,103 एकड़ भूमि के मुआवजे के वास्ते जारी 285 करोड़ रुपये के अनुदान के संबंध में गबन और कर्तव्यों का पालन करने में विफलता से संबंधित हैं।
जांच के दौरान सतर्कता ब्यूरो ने पाया कि आवंटित धनराशि का 30 प्रतिशत हिस्सा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के सचिव के खाते में जमा किया जाना था, लेकिन सही ढंग से नहीं किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि शेष धनराशि का केवल 10 प्रतिशत ही इन गांवों के विकास के लिए निर्धारित किया गया था, जबकि आरोपी ने विकास परियोजनाओं के लिए कागजों पर लगभग 65 करोड़ रुपये का अत्यधिक उपयोग किया।
उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ परियोजनाएं केवल कागजों पर ही थीं और वास्तव में उन पर कुछ कार्य नहीं हुआ था और जो काम किया गया था, वह भी निर्धारित तकनीकी मानकों के अनुसार नहीं था।
सतर्कता अधिकारी ने बताया कि इससे पहले इस मामले में इन गांवों के कुछ सरपंचों और पंचायत सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)