Bully Bai App Cases: ओडिशा के युवक को ‘बुली बाई’ जांच में सहायता के लिए मुंबई ले जाया गया, भाई का दावा

‘बुली बाई’ ऐप मामले में गिरफ्तार युवक नीरज कुमार सिंह के परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसे जांच में मदद के लिए मुंबई ले जाया गया है.

मुस्लिम महिलाएं (Photo Credits : File Photos)

भुवनेश्वर, 21 जनवरी : ‘बुली बाई’ ऐप मामले में गिरफ्तार युवक नीरज कुमार सिंह के परिवार के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उसे जांच में मदद के लिए मुंबई ले जाया गया है. ‘बुली बाई’ ऐप के जरिये कथित तौर पर मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें ऑनलाइन डालकर उनकी बोली लगाई गई. मुंबई के एक अधिकारी के मुताबिक, एमबीए कर चुका नीरज सिंह कथित तौर पर ऐप की योजना बनाने में शामिल था.

जिला पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र दास ने संवाददाताओं को बताया कि मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने दिन में नीरज को झारसुगुडा के ब्रजराज नगर से गिरफ्तार किया और स्थानीय अदालत में पेश कर ‘ट्रांजिट रिमांड’ पर ले लिया. यह भी पढ़ें : भारत सरकार ने खबरों का किया खंडन, कहा- इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ नहीं बुझेगी: रिपोर्ट

नीरज के वकील पी राममोहन राव के अनुसार पुलिस को संदेह है कि नीरज ऐप की योजना बनाने और इसे शुरू करने में शामिल हो सकता है. हालांकि, आरोपी के भाई मुकेश कुमार सिंह ने दावा किया कि उसे मुंबई पुलिस से पता चला है कि नीरज को मामले की जांच में मदद करने के लिए महाराष्ट्र की राजधानी ले जाया गया है.

Share Now

\