Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के कारण ओडिशा ने श्रमिक ट्रेनों के परिचालन को स्थगित करने का अनुरोध किया

हम चाहते हैं कि तूफान की स्थिति को देखते हुए कुछ समय के लिए ही श्रमिक विषेष ट्रेनों के परिचालन को स्थगित किया जाए और पूरी तरह बंद न किया जाए.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Youtube)

भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) सरकार ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए राज्य के तटीय जिलों तक जाने वाली श्रमिक विशेष ट्रेनों (Shramik Special Train) का परिचालन स्थगित कर दिया जाए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चक्रवाती तूफान का खतरा रविवार से बढ़ने की आशंका है.

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हुई बैठक में राज्य के मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने यह अनुरोध किया. विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) पी के जेना ने संवाददाताओं से कहा, “हमने केंद्र से आग्रह किया है कि श्रमिक विषेष ट्रेनों के परिचालन को तीन चार दिन के लिए स्थगित कर दिया जाए क्योंकि इससे तूफान के वक्त प्रशासन और यात्रियों को भी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.” Cyclone Amphan: कोरोना संकट के बीच मंडराया चक्रवाती तूफान अम्फान का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

फंसे हुए प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए विशेष ट्रेन चलाए जाने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए जेना ने कहा कि आने वाली स्थिति से यात्रियों को लाने और पृथक-वास केंद्र तक ले जाने में समस्या पैदा हो सकती है.

उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा, “हम चाहते हैं कि तूफान की स्थिति को देखते हुए कुछ समय के लिए ही श्रमिक विषेष ट्रेनों के परिचालन को स्थगित किया जाए और पूरी तरह बंद न किया जाए.”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\