देश की खबरें | ओडिशा के रैपर ने बेंगलुरु में की आत्महत्या

बेंगलुरु, 13 फरवरी ओडिशा के एक रैपर ने कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कडुबीसनहल्ली में अपने किराए के अपार्टमेंट में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना नौ फरवरी की रात को हुई थी।

पुलिस के अनुसार, रैपर अभिनव सिंह सात दिन पहले ही बेंगलुरु आया था और एक निजी कंपनी में काम करता था। अपने ‘रूममेट’ (कमरे में रहने वाले साथी) के साथ खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में वापस चला गया और कथित तौर पर जहर खा कर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने कहा, ‘‘हमें अभी तक यह पता नहीं है कि उसने किस तरह का जहर खाया था और हम ‘फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी’ की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’’

पुलिस ने बताया कि सिंह के परिवार के अनुसार, उसकी पत्नी उसे परेशान कर रही थी।

सिंह के परिवार ने ओडिशा के एक पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)