भुवनेश्वर/भद्रक, 12 जून मवेशी तस्करी को लेकर हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर ओडिशा के भद्रक जिले के कई हिस्सों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
भद्रक के पुलिस अधीक्षक मनोज राउत ने बताया कि कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने भद्रक के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा और एक परिजन को नौकरी देने की घोषणा की है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।
मृतक की पहचान कासती गांव के संतोष परिदा (45) के रूप में हुई है।
एसपी राउत ने कहा कि भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार रात परिदा की मौत हो गई। परिवार के सदस्यों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि मवेशी तस्करी का विरोध करने पर परिदा पर एक प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्यों ने कथित तौर पर हमला किया था।
राउत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने ओडिशा और राज्य के बाहर विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर मुख्य आरोपी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY