खेल की खबरें | ओडिशा मास्टर्स बैडमिंटन : आयुष शेट्टी प्री क्वार्टर में, प्रियांशु राजावत बाहर

कटक, 13 दिसंबर विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी और गत चैम्पियन किरण जॉर्ज ने बुधवार को यहां ओडिशा मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि शीर्ष वरीय प्रियांशु राजावत दूसरे दिन उलटफेर का शिकार होकर बाहर हो गये।

दूसरे वरीय किरण ने रित्विक संजीवी सतीश कुमार को 21-12, 10-21, 21-12 से पराजित किया और प्री क्वार्टरफाइनल में उनका सामना इंडोनेशिया के इकबाल डायज सयाहपुत्रा से होगा।

शेट्टी ने मंगलवार को पहले दौर में तरूण मानेपल्ली को हराया था, उन्होंने दूसरे दौर में इंडोनेशिया के मोहम्मद रेजा अल फजरी को 19-21, 21-9, 22-20 से शिकस्त दी।

अब वह फिर से इंडोनेशियाई खिलाड़ी तेगार सुलिस्तियो के सामने होंगे जिन्होंने चीनी ताइपे के यांग यांग को 19-21, 21-16, 21-16 से हराया।

शीर्ष वरीय राजावत के लिए दिन अच्छा नहीं रहा और वह कड़ी चुनौती के बावजूद इंडोनेशिया के अल्वी फरहान से 11-21, 22-20, 12-21 से हार गये।

पांचवें वरीय मिथुन मंजूनाथ ने श्रीलंका के दुमिंदु अबेविक्रम पर 21-12, 21-18 से जीत हासिल की और अब उनका सामना साथी भारतीय शुभंकर डे से होगा।

मेराबा मेसनाम, चिराग सेन, छठे वरीय सतीश कुमार और आर्या भिवपथाकी ने भी पुरुष एकल के तीसरे दौर में जगह बना ली।

महिलाओं के वर्ग में गत चैम्पियन उन्नति हुड्डा, राष्ट्रीय चैम्पियन अनुपमा उपाध्याय, अस्मिता चालिहा, इमाद फारूकी सामिया और तसनीम मीर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गये।

उन्नति ने यूंगाडा की हुसिना कोबुगाबे को हराया और अब वह अस्मिता के सामने होंगी। अनुपमा ने कोरिया की दूसरी वरीय सुंग शुओ युन को पराजित किया और अब हमवतन श्रियांशी वालीशेट्टी से भिड़ेंगी।

युगल वर्ग में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने संयुक्त अरब अमीरात की अलीना काथुन और नयोनिका राजेश पर 21-7, 21-14 से जीत हासिल की।

अब इस जोड़ी का सामना हमवतन अरूल बाला राधाकृष्णन और वार्शिनी विश्वनाथ श्री से होगा।

मिश्रित युगल वर्ग में बी सुमित रेड्डी और सिक्की रेड्डी ने पहले दौर में फारोघ संजय अमन और अनघा करणडिकर की जोड़ी को 21-9, 21-15 से शिकस्त दी।

अब उनकी भिड़ंत रोहन कपूर और पोनप्पा की जोड़ी से होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)