Odisha: कांग्रेस ने लोकसभा, विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए ‘वॉर रूम’ स्थापित किया

कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले ओडिशा में चुनावी तैयारियों के वास्ते ‘वॉर रूम’ स्थापित कर इसके लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।

Congress Photo Credits PTI

भुवनेश्वर, 18 जनवरी: कांग्रेस ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले ओडिशा में चुनावी तैयारियों के वास्ते ‘वॉर रूम’ स्थापित कर इसके लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है. इससे एक दिन पहले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) द्वारा ओडिशा के सभी 147 विधानसभा क्षेत्रों के लिए समन्वयकों की सूची जारी की गई थी.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पंचानन कानूनगो यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ‘वॉर रूम’ का नेतृत्व करेंगे. पार्टी ने अपने ‘वॉर रूम’ के लिए समन्वयकों की भी नियुक्ति की है. कांग्रेस के ओडिशा प्रभारी अजॉय कुमार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘वॉर रूम’ के समन्वयकों में बिस्मय महापात्रा, जिनेश दास, प्रकाश मिश्रा, संजय त्रिपाठी और तरूकांत मिश्रा शामिल हैं.

कानूनगो ने कहा कि ‘वॉर रूम’ प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व को रणनीति तैयार करने, पार्टी कार्यक्रम आयोजित करने, जमीनी स्तर से ऊपरी स्तर तक पार्टी के कार्यों की निगरानी करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा, ‘‘वॉर रूम सभी विधानसभा क्षेत्रों में पर्यवेक्षकों और समन्वयकों के साथ भी समन्वय करेगा.’’ कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव के दौरान ‘वॉर रूम’ की अहम भूमिका होती है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\