​BSE Odisha 10th Result 2022: ओडिशा बोर्ड की 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 58 साल की उम्र में परीक्षा देने वाले विधायक अंगदा कहार भी हुए पास

ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 90.55 प्रतिशत विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

प्रतिकात्मक तस्वीर व विधायक अंगदा कहार (Photo Credits Twitter)

​BSE Odisha 10th Result 2022: ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (बीएसई) ने बुधवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें 90.55 प्रतिशत विद्यार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. फूलबनी सीट से सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक अंगदा कन्हार ने भी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की.  कन्हार (58) ने 72 प्रतिशत अंक हासिल किए. ओडिशा के स्कूल एवं शिक्षा मंत्री एस. आर. दास ने कहा कि हाई स्कूल प्रमाणन (एचएससी) परीक्षा में 8,925 स्कूलों के कुल 5,26,818 विद्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं इस परीक्षा में फुलबनी से बीजेडी के  विधायक अंगद कहार (BJD MLA Angada Kanhar)  ने 58 साल की उम्र में 10वीं बोर्ड परीक्षा देकर 72% अंक हासिल किए.

इस बार परीक्षा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की गयी थी.  दास ने कहा, ‘‘हालांकि पिछले साल परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों विद्यार्थियों का प्रतिशत 97 था. परीक्षा का परिणाम कक्षा नौ के प्रदर्शन के मूल्यांकन के आधार पर तैयार किया गया था. इस वर्ष विद्यार्थियों ने जिस तरह से अंक अर्जित किए हैं वह सराहनीय है. यह भी पढ़े: Meghalaya 12th Board Results 2020: मेघालय में 50 वर्षीय दादी ने पास की 12वीं बोर्ड की परीक्षा

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में 92.37 प्रतिशत छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है जबकि 88.77 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\