देश की खबरें | ओडिशा: हज यात्रा कराने का वादा कर 1.2 करोड़ रुपये की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

भुवनेश्वर, 30 सितंबर ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हज यात्रा का वादा कर राज्य के 189 लोगों से 1.20 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में मुंबई से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

इसमें कहा गया है कि आरोपी को 27 सितंबर को मुंबई में पकड़ा गया और ट्रांजिट रिमांड पर भुवनेश्वर लाया गया।

भद्रक जिले के धामनगर क्षेत्र के मीर खुर्शीद नामक व्यक्ति ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी जिसके आधार पर यह गिरफ्तारी की गयी।

शिकायत के अनुसार मुंबई स्थित दो टूर और ट्रैवल एजेंसियों ने 2019-23 की अवधि के दौरान सऊदी अरब की तीर्थयात्रा की व्यवस्था करने के लिए 189 संभावित हज यात्रियों से कथित तौर पर 1.20 करोड़ रुपये एकत्र किए थे।

बयान में कहा गया है कि उन्होंने 45,786 रुपये और 50,786 रुपये प्रति व्यक्ति के दो टूर पैकेज के तहत धन एकत्र किया और इसके मालिक वर्षों से तीर्थयात्रा की तारीख को टालते रहे।

इसके बाद मालिकों ने अपना कार्यालय बंद कर दिया और उनसे मोबाइल फोन के जरिए संपर्क नहीं हो सका।

बयान में कहा गया कि संभावित हज यात्रियों ने पाया कि वे फरार हैं।

पुलिस के बयान में कहा गया है कि ट्रैवल एजेंसियां ​​न तो संभावित तीर्थयात्रियों को सऊदी अरब ले गईं और न ही उन्होंने उनकी राशि वापस की।

आर्थिक अपराध शाखा ने जांच के दौरान मोबाइल फोन, धन रसीदें और चेक जब्त किए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)