देश की खबरें | ओडिशा उपचुनाव: विधानसभा की दो सीटों पर तीन बजे तक55.04 प्रतिशत मतदान
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भुवनेश्वर, तीन नवंबर ओडिशा में दो विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में मंगलवार को तीन बजे तक कुल 4.67 लाख मतदाताओं में से करीब 55.04 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 से जुड़ी सावधानियों के सख्ती से पालन के साथ मतदान चल रहा है।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Election 2020: राहुल गांधी ने पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार पर साधा निशाना, कहा- बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है.

उन्होंने कहा कि बालासोर सीट पर 54.85 प्रतिशत तथा जगतसिंहपुर जिले की तीतरोल सीट पर 39.68 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शांतिपूर्वक चल रहा है। कुछ स्थानों पर छद्म मतदान के दौरान वीवीपीएटी मशीनों में गड़बड़ियां मिलीं जिन्हें ठीक कर दिया गया। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा।

यह भी पढ़े | Tips to Save Money: शॉपिंग के सीजन में मत करो पैसे बर्बाद, बचत के लिए फॉलों करें ये 5 आसान टिप्स.

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) एस के लोहानी ने कहा कि दोपहर के समय मतदान में थोड़ी गिरावट आयी लेकिन इसके फिर गति पकड़ने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि बालासोर में एक महिला द्वारा रुपये बांटने के संदर्भ में मीडिया में आई खबरों को पुलिस देख रही है।

बालासोर से भाजपा विधायक मदन मोहन दत्ता और तीतरोल से बीजू जनता दल (बीजद) के विधायक विष्णु चरण दास के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।

भाजपा ने बालासोर सीट से मदन मोहन दत्ता के पुत्र मानस कुमार दत्ता को टिकट दिया है जबकि बीजद ने स्वरूप दास को तथा कांग्रेस ने ममता कुंडू को इस सीट से टिकट दिया है।

तीतरोल सीट पर बीजद ने विष्णु चरण दास के बेटे बिजय शंकर दास को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने हिमांशु भूषण मलिक व भाजपा ने राजकिशोर बेहेरा को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

लोहानी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करने के लिये किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा मतदाताओं की संख्या नहीं रखी गई है।

इसी के अनुरूप तीतरोल सीट के लिए 265 की बजाय 373 और बालासोर के लिए 198 की बजाय 346 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है।

मतों की गणना 10 नवंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)