जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 434 हुई
कोरोना वायरस का प्रकोप (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में 27 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के बाद बृहस्पतिवार को संक्रमित लोगों की संख्या 434 हो गयी. सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने बताया, ‘‘आज 27 नए मामले सामने आए. जम्मू खंड से एक और कश्मीर खंड से 26 मामले आए.’’

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 434 हो गयी है. जम्मू खंड में 57 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि कश्मीर खंड में 377 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण से कुल 92 लोग ठीक हो चुके हैं और पांच लोगों की मौत हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि 64,000 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इसमें सरकारी पृथक-वास और घर पर पृथक-वास में रहने वाले भी शामिल हैं.