नोएडा, आठ जुलाई उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोविड-19 के 81 नए मामले आने के साथ ही जिले में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,000 के पार हो गई है।
जिले में अभी तक संक्रमण से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। 226 लोग 24 घंटे के अंदर ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं।
यह भी पढ़े | जम्मू- कश्मीर: बीजेपी नेता वसीम बारी और उनके पिता-भाई की आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या.
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर मनोज कश्यप ने बताया कि बुधवार सुबह तक कोविड-19 के 81 और नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 3,010 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें 2,011 लोग उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जबकि 969 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
यह भी पढ़े | फिल्म अभिनेता जगदीप भोपाली का 81 साल की उम्र में निधन: 8 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
उन्होंने बताया कि 24 घंटे के अंदर उपचार के दौरान कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पिछले चार दिन से जनपद में रोजाना 3,000 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा रही है।
कोविड-19 के चलते जनपद में जारी धारा 144 व लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस ने आज सघन चेंकिग किया। पुलिस ने चार मामले दर्ज कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि 1,566 वाहनों को पुलिस ने चेक किया। 690 वाहनों का चालान काटा गया, जबकि एक वाहन को जब्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि 95,500 रूपया पुलिस ने शमन शुल्क के रूप में वसूला है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)