देश की खबरें | तमिलनाडु में कोविड-19 से ठीक हुये रोगियों की संख्या दो लाख के पार
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

चेन्नई, तीन अगस्त तमिलनाडु में कोविड-19 से ठीक हुये रोगियों की कुल संख्या सोमवार को दो लाख पार कर गई, जबकि पहली बार राज्य में एक दिन में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में संक्रमण के 5,609 ताजा मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 2,63,222 हो गए।

यह भी पढ़े | मुंबई में 'मिशन बिगन अगेन' के तहत दी गई हैं ढील, 5 अगस्त से खुलेंगी मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स, पढ़ें पूरी जानकारी.

बुलेटिन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से 109 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,241 हो गई।

राज्य में सोमवार को कुल 5,800 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिससे स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 2,02,283 तक पहुंच गई।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन की तारीखों में फिर से किया बदलाव : 3 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

बुलेटिन में कहा गया है कि तमिलनाडु में अब उपचाराधीन रोगियों की संख्या 56,698 है।

तमिलनाडु, ठीक हुये मरीजों की संख्या के लिहाज से महाराष्ट्र के बाद दो लाख का आंकड़ा पार करने वाला दूसरा राज्य है। महाराष्ट्र के कुल मामले इससे बहुत ज्यादा है। वहां संक्रमण के कुल 4,41,228 मामले हैं।

चेन्नई में 1,021 नए मामले दर्ज किए गए, जिससे महानगर में संक्रमितों की संख्या 1,02,985 हो गई।

बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार को 58,211 नमूनों की जांच की गई, जबकि अब तक राज्य में कुल 28.37 लाख नमूनों की जांच हो चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)