Rohit Sharma on T20 World Cup: वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अब टी20 विश्व कप जीत से आगे बढ़ने का समय आ गया, आगे के बारे में सोचना होगा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अब टी20 विश्व कप जीत की खुशी से आगे बढ़ने का समय आ गया है और अब वह नये मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में चुनौतियों भरी श्रृंखलाओं में सफलता जारी रखने की उम्मीद लगाये हैं.

Rohit Sharma on T20 World Cup: वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अब टी20 विश्व कप जीत से आगे बढ़ने का समय आ गया, आगे के बारे में सोचना होगा
Rohit Sharma (Photo: X)

Rohit Sharma on T20 World Cup: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अब टी20 विश्व कप जीत की खुशी से आगे बढ़ने का समय आ गया है और अब वह नये मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में चुनौतियों भरी श्रृंखलाओं में सफलता जारी रखने की उम्मीद लगाये हैं. रोहित की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला में गंभीर के मार्गदर्शन में इस सत्र में नयी यात्रा शुरू की है जिसमें कुछ शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट खेले जाने हैं और इसमें अगले साल के शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्राफी भी शामिल है.

रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैंने क्रिकेट से दूर अच्छा समय बिताया. विश्व कप जीतने के बाद घर वापस आना एक शानदार अहसास था जिसमें दिल्ली और मुंबई में अनुभव अद्भुत रहा. लेकिन अब हमें आगे बढ़ना होगा क्योंकि क्रिकेट आगे बढ़ता है.’’ रोहित ने विश्व कप जीत के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा, ‘‘हमने बीते समय में जो कुछ भी प्रदर्शन किया है, वो उस विशेष समय के लिए अच्छा था. लेकिन समय आगे बढ़ता रहता है और हमें भी आगे बढ़ते रहना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि पिछले साल घरेलू मैदान पर 50 ओवर के विश्व कप में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भी टीम ने यही तरीका अपनाया था. यह भी पढ़ें: Paris Olympics 2024 Sailing Live Streaming In India: सेलिंग में नेत्रा कुमानन दिखाएंगी अपना जलवा, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्टीमिंग

रोहित ने कहा, ‘‘2023 विश्व कप के बाद भी यही हुआ था. हमें तब बहुत निराशा हुई थी लेकिन हमें आगे बढ़ना था और विश्व कप का इंतजार करना था. अब जब टी20 विश्व कप खत्म हो गया है तो हमें एक टीम के रूप में यह सोचना होगा कि हमारे आगे क्या है. एक बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है. ’’ भारतीय कप्तान ने माना कि गंभीर का कोचिंग का तरीका उनके पूर्ववर्तियों से अलग होगा. उन्होंने कहा, ‘‘गौतम गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेला है और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं. निश्चित रूप से पिछले सहयोगी स्टाफ से यह अलग होगा. राहुल द्रविड़ के कोच बनने से पहले रवि शास्त्री थे. हर व्यक्ति अलग तरह से काम करता है. ’’

रोहित ने कहा, ‘‘मैं गंभीर को बहुत लंबे समय से जानता हूं और हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है. वह बहुत स्पष्ट है और वह जानते हैं कि वह टीम से क्या चाहते हैं. हमने टीम की कमियों के बारे में, अच्छी चीजों के बारे में और टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है. टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाये, इस पर चर्चा हुई है. ’’गंभीर को काफी गंभीर व्यक्ति माना जाता है लेकिन रोहित ने नये कोच के बारे में कहा, ‘‘गौती भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं, बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें उनके निजी व्यक्तित्व के बारे में बात करनी चाहिए जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं. हर किसी का अपना तरीका होता है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Cricket Match Schedule For Today: 07 सितंबर को क्रिकेट में महादंगल की भरमार, जानिए सभी मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण डिटेल्स

ENG vs SA 3rd ODI 2025 Mini Battle: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे के मिनी बैटल की टक्कर पर होंगी सबकी नजरें, ये दिग्गज पलट सकते हैं मैच का पासा

ENG vs SA 3rd ODI 2025 Preview: तीसरे वनडे में इंग्लैंड बचा पाएगी लाज या दक्षिण अफ्रीका करेगी सूपड़ा साफ? जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

IND vs CHN, Men’s Hockey Asia Cup 2025: सुपर 4 मुकाबले में चीन को 7-0 से रौंदकर टीम इंडिया ने हॉकी एशिया कप के फाइनल बनाई जगह; दक्षिण कोरिया से भिड़ंत

\