146 दिनों से चीनी समुद्री सीमा में फंसे है कई भारतीय नाविक, NHRC ने विदेश मंत्रालय और नौवहन महानिदेशक को भेजा नोटिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia )

नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने चीनी समुद्री सीमा में दो जहाजों में फंसे भारतीय नाविकों को लेकर विदेश मंत्रालय के सचिव और बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय में नौवहन महानिदेशक को नोटिस जारी किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. आयोग ने एक बयान में बताया कि 146 दिनों से चीनी समुद्री सीमा में एमवी एनास्टएशिया और एमवी जग आनंद जहाजों में भारतीयों के फंसे होने और ‘कोई बचाव मिशन नजर नहीं आने’ पर उनकी परेशानी संबंधी खबरों का उसने स्वत: संज्ञान लिया है. चीन में फंसे दो जहाजों के मुद्दे को तत्परता से उठा रहा है भारत : विदेश मंत्रालय

खबरों के अनुसार मालवाहक जहाज अन्य मालवाहक जहाज एम वी जग आनंद के साथ चीनी समुद्री सीमा में फंसे हैं . एम वी जग आनंद जहाज जिंगतांग बंदरगाह पर जून, 2020 पर फंसा है. इस खबर के अनुसार ये दोनों जहाज चीन और आस्ट्रेलिया के बीच टकराव बढ़ने के बीच ही वहां पहुंचे थे.

आयोग ने कहा कि यदि मीडिया की खबर सच है तो यह मानवाधिकार का उल्लंघन है.

बयान में कहा गया है कि इसलिए आयोग ने विदेश मंत्रालय में सचिव (वाणिज्य, पासपोर्ट एवं वीजा) तथा बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय में महानिदेशक को जारी कर उनसे एमवी एनस्टएशिया और एमवी जग आनंद जहाजों के नाविकों को वहां से निकालने के लिए उठाये गये कदमों पर रिपोर्ट मांगी है.

उसमें कहा गया है कि आयोग उम्मीद करता है कि विदेश मंत्रालय चीन में भारतीय दूतावास के माध्यम से इस मुद्दे को संबंधित प्रशासन के सामने उठाएगा ताकि मुस्तैदी से इन भारतीय नाविकों को तत्काल राहत सुरक्षा प्रदान की जा सके. आयोग ने दो सप्ताह में जवाब मिलने की उम्मीद जतायी है.

बयान में कहा गया है, चीन ने कथित रूप से कहा कि महामारी रोकथाम के कदमों के तहत ऐसा किया गया , लेकिन रूस, कनाडा और यूरोप के जहाजों को सामान उतारकर जाने दिया गया. दोनों मालवाहक जहाजों के चालक दल महीनों से जमीन पर नहीं आये हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)