चंडीगढ़, सात जुलाई हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में स्थानीय उम्मीदवारों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की राज्य की मौजूदा भाजपा-जजपा सरकार की योजना को ''ढकोसला'' करार दिया है।
उन्होंने कहा कि ऐसा प्रावधान पहले ही कांग्रेस शासनकाल में किया जा चुका है और इस प्रस्ताव में कुछ नया नहीं है।
राज्य की कैबिनेट ने इससे संबंधित अध्यादेश के मसौदे को सोमवार को मंजूरी दी है।
राज्य के युवाओं के निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराना उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के चुनावी वादों में से एक प्रमुख वादा है, जिनकी पार्टी भाजपा की गठबंधन साझेदार है।
यह भी पढ़े | भोपाल: 55 साल के शख्स को पुलिस ने गाय के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के आरोप में किया गिरफ्तार.
हुड्डा ने यहां अपने आवास पर पत्रकारों से कहा, ''उन्होंने निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का नया जुमला ईजाद किया है। सच्चाई यह है कि हरियाणा में 2011 में जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब से ऐसा प्रावधान प्रभावी है।''
हुड्डा ने कहा, ''हम सरकार से पूछते हैं कि बीते छह साल में इसे लागू क्यों नहीं किया गया। ''
उन्होंने कहा, ''यह कदम महज एक ढकोसला है।''
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY