महाराष्ट्र में जनता ही नहीं, एमवीए विधायक भी सरकार से निराश: वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि न केवल राज्य की जनता, बल्कि सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के विधायक भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व से नाखुश हैं.

देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 11 जून : भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के नतीजे बताते हैं कि न केवल राज्य की जनता, बल्कि सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के विधायक भी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व से नाखुश हैं. शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जिस राज्यसभा चुनाव में विधायकों को संबंधित पार्टी के नेताओं को अपना मतपत्र दिखाना होता है, उसमें एमवीए को हार का सामना करना पड़े तो राज्य में आगामी विधान परिषद चुनावों में क्या होगा, जहां मतदान गुप्त तरीके से होता है. राज्य में 20 जून को महाराष्ट्र विधान परिषद की 10 सीटों के लिए भी चुनाव होने जा रहे हैं.

राज्यसभा की छह सीटों के लिए कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें भाजपा के तीन उम्मीदवार - पीयूष गोयल, अनिल बोंडे और धनंजय महाडिक जीते. शिवसेना (संजय राउत), राकांपा (प्रफुल्ल पटेल) और कांग्रेस (इमरान प्रतापगढ़ी) ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की. छठी सीट के लिए मुकाबला भाजपा के महाडिक और शिवसेना के संजय पवार के बीच था, जिसमें पवार को हार का सामना करना पड़ा. फडणवीस ने आज दोपहर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एमवीए सरकार को राज्यसभा चुनाव के नतीजे से मिल रहे संकेत को देखना चाहिए. यह भी पढ़ें : महिलाओं पर तेजाब के हमलों से निपटने के लिए और सख्त कानून बनाए जाएंगे: मुख्यमंत्री बोम्मई

राज्य में न केवल जनता नाखुश है, बल्कि विधानसभा के सदस्य भी वर्तमान सरकार से नाखुश हैं.’’ राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि एमवीए घटकों को अपनी कार्यशैली के बारे में आत्मनिरीक्षण करना चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे कई मुद्दे और समस्याएं हैं, जिनका लोग सामना कर रहे हैं और प्राथमिकता के आधार पर जिनके समाधान की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि एमवीए सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.

Share Now

\