विदेश की खबरें | उत्तर कोरिया के ड्रोन ने किया हवाई क्षेत्र का उल्लंघन; दक्षिण कोरिया ने चेतावनी देते हुए गोलीबारी की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस घटना से कुछ दिन पहले ही उत्तर कोरिया ने दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कोरियाई सीमा पार करके आए कई मानवरहित उत्तर कोरियाई ड्रोन सोमवार को दक्षिण कोरिया के क्षेत्र में देखे गए।

उसने बताया कि दक्षिण कोरिया की सेना ने चेतावनी दी और गोलीबारी की। इसके बाद उसने उत्तर कोरियाई ड्रोन को गिराने के लिए लड़ाकू विमान एवं हेलीकॉप्टर भेजे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उसने ड्रोन मार गिराए या नहीं।

ऐसा 2017 के बाद पहली बार हुआ है, जब उत्तर कोरिया के ड्रोन दक्षिण कोरिया के हवाई क्षेत्र में घुसे हैं। इससे पहले 2017 में उत्तर कोरियाई ड्रोन दक्षिण कोरिया में मिले थे।

दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने पहले कहा था कि उत्तर कोरिया के पास लगभग 300 ड्रोन हैं। कई संदिग्ध उत्तर कोरियाई ड्रोन 2014 में दक्षिण कोरिया की सीमा में पाए गए थे।

इस घटना से तीन दिन पहले दक्षिण कोरिया ने कहा था कि उत्तर कोरिया ने उसके पूर्वी समुद्री तट की ओर छोटी दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइल दागी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)