दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया के क्षेत्रों में ड्रोन भेजे जाने के उसके दावे के बाद दोनों प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
अंतर कोरियाई सड़कों को नष्ट करने की कार्रवाई, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की दक्षिण कोरिया के साथ संबंध समाप्त करने तथा उसे औपचारिक रूप से अपने देश का प्रमुख शत्रु घोषित करने की उनकी कोशिश के अनुरूप होगी।
दक्षिण कोरिया की सेना ने सोमवार को कहा कि वह उत्तर कोरिया में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रख रही है, जो सड़कों को ध्वस्त करने की तैयारी प्रतीत होती हैं।
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रवक्ता ली सुंग जून ने बताया, ‘‘उन्होंने सड़क पर आवरण लगा दिया है और वे इसी आवरण के पीछे काम कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि सोमवार को ही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सकती है।
ली ने कहा कि दक्षिण कोरिया की सेना का मानना है कि उत्तर कोरिया अंतरिक्ष रॉकेट प्रक्षेपित करने का भी प्रयास कर सकता है, जिसे संयुक्त राष्ट्र द्वारा लंबी दूरी की मिसाइल प्रौद्योगिकी के तहत प्रतिबंधित परीक्षण माना जाता है।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर इस महीने तीन बार उसके क्षेत्र में ड्रोन भेजने का आरोप लगाया है। उसने धमकी दी है कि अगर ऐसी घटना फिर हुई तो वह जबर्दस्त कार्रवाई करेगा।
उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि सेना ने दक्षिण कोरिया की सीमा के पास तैनात सशस्त्र सैनिकों और अन्य सैन्य इकाइयों को आदेश जारी किया है कि वे ‘‘गोली चलाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।’’
दक्षिण कोरिया ने चेतावनी दी है कि अगर उसके नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हुआ तो वह उत्तर कोरिया को कड़ी सजा देगा।
पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह दक्षिण कोरिया के साथ अपनी सीमा को स्थायी रूप से अवरुद्ध कर देगा और दक्षिण कोरियाई व अमेरिकी सेनाओं की ‘‘उकसावे वाली कार्रवाई’’ से निपटने के लिए अग्रिम पंक्ति पर रक्षा क्षमताओं का विकास करेगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)