विदेश की खबरें | ‘एनओआरआई’ वीजा धारक पाकिस्तानी नागरिकों को भारत में प्रवेश की अनुमति दी गई
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

अमृतसर, 28 अप्रैल ‘नो ऑब्लीगेशन टू रिटर्न टू इंडिया’ (एनओआरआई) वीजाधारक कुल 70 पाकिस्तानी नागरिक सोमवार को अटारी सीमा पर एकीकृत चेक पोस्ट के रास्ते भारत में प्रवेश कर गए।

इससे पहले, भारत में विवाहित पाकिस्तानी नागरिकों को भारत लौटने की अनुमति नहीं दी गई थी।

हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि भारतीय प्राधिकारियों ने सोमवार को ‘एनओआरआई’ वीजा वाले पाकिस्तानी नागरिकों को भारत आने की अनुमति दे दी।

अस्मा दो महीने पहले अपने माता-पिता से मिलने पाकिस्तान गई थीं, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पड़ोसी देश के नागरिकों को जारी सभी वीजा रद्द कर दिए जाने के बाद वह वापस नहीं आ सकी थीं।

पिछले सप्ताह मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

अस्मा ने भारत आने की अनुमति मिलने पर खुशी जताई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)