India Jodo Nyay Yatra: प्रवासी भारतीयों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा का समर्थन किया
Rahul Gandhi Credit- ANI

अमेठी (उप्र), 20 फरवरी : कांग्रेस पार्टी के फ्रंटल संगठन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की अगुवाई में प्रवासी भारतीयों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को यहां फुरसतगंज में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिला और उनकी भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा का समर्थन किया. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस उप्र इकाई के चेयरमैन कैप्‍टन बंशीधर मिश्र ने बताया कि फुरसतगंज में आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी से एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की .

मिश्र ने बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल में ओवरसीज कांग्रेस के राष्‍ट्रीय सचिव वीरेन्द्र वशिष्ठ और सुश्री आरती कृष्‍ण, तेलंगाना की पूर्व सांसद मधुयाक्षी गौड़, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अमेरिका के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह गिलजियां, ओमान इकाई के अध्यक्ष रत्ना कुमार, शुभलता श्रेष्ठ (जर्मनी), गुरमिंदर रंधावा व नवजोत पनांग (ब्रिटेन), युसूफ खान (तुर्किये), आनंद नन्‍दा कुमार (सिंगापुर), सैयद अली सैफी (सऊदी अरब), विद्यानंद कदम (कनाडा), महफूज आलम (संयुक्त अरब अमीरात) आदि शामिल थे. यह भी पढ़ें : देश की खबरें | भाजपा ने केरल के मृत व्यक्ति के परिजनों को मुआवजा देने पर कर्नाटक सरकार को घेरा

मुलाकात के मुख्‍य सूत्रधार रहे कैप्‍टन मिश्र ने बताया, 'आज राहुल गांधी जी ने फुर्सतगंज में विश्‍व के अनेक देशों से आए प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) से मुलाकात की.' उन्‍होंने बताया कि 'विदेशों में प्रवास करने वाले भारतीयों ने अन्याय के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो न्‍याय यात्रा का समर्थन किया.' कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोमवार को अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे और फुर्सतगंज में रात्रि विश्राम किया.