राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिये नामांकन मंगलवार से
(Photo : X)

जयपुर, 11 दिसंबर: राजस्थान में करणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव के लिये नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी। इस सीट पर मतदान पांच जनवरी को होना है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए 12 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना के साथ ही नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

इसके अनुसार पर्चे 19 दिसंबर तक जमा कराए जा सकते हैं. 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 22 दिसंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं. मतदान पांच जनवरी को होगा और वोटों की गिनती आठ जनवरी को होगी. कांग्रेस उम्मीदवार और विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण करणपुर सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट हैं जिनमें से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ और तीन दिसंबर को नतीजे घोषित किये गये. इस चुनाव में भाजपा को 115 सीट और कांग्रेस को 69 सीट मिलीं.

पृथ्वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)