Noida: छत से गिरकर 22 वर्षीय महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत

नोएडा की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली विवाहित महिला की सोमवार रात को अपने घर की दूसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Noida Deaths: नोएडा (Noida) की खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली विवाहित महिला की सोमवार रात को अपने घर की दूसरी मंजिल से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सेक्टर-20 के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खोड़ा कॉलोनी में रहने वाली 22 वर्षीय खुशबू बीती रात को अपने घर की दूसरी मंजिल से संदिग्ध अवस्था में नीचे गिर गई. अत्यंत गंभीर हालत में उपचार के लिए उसे नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई जनपद गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी थाने की पुलिस करेगी. नोएडा सेक्टर-20 के निठारी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान कुमुद तिवारी (36) के रूप में हुई है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. वहीं, बिसरख थाना क्षेत्र की एक सोसायटी में रहने वाले 47 वर्षीय व्यक्ति की आज संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  यह भी पढ़े: Kerala Couple Suicide Case: दंपति ने एक साथ आत्महत्या करने का लिया फैसला, पुरुष की मौत, महिला ने खींचे कदम

बिसरख के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान श्याम नारायण सिंह (47) के रूप में हुई है. उन्हें मंगलवार सुबह उनके परिजनों ने गंभीर हालत में यथार्थ अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\