नोएडा, पांच नवंबर गौतमबुद्ध नगर के नोएडा में स्थित मीनाक्षी अपार्टमेंट में सोमवार की रात एक ही समुदाय के दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मामला दर्ज करके घटना की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि कथित वीडियो में दिखाई दे रहा है की मारपीट के दौरान कई महिलाएं और पुरुष आपस में लाठी-डंडे से एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक ही समुदाय के वसीम और इकरार हुसैन के समर्थक लोगों के बीच रात को शोर-शराबा को लेकर विवाद हुआ।
उन्होंने बताया कि देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा लेकर घरों से नीचे आ गए तथा एक-दूसरे पर हमला कर दिया। इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोट लगी है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में इकरार हुसैन ने वसीम खान, मुर्स्लिम,रेहान,फारूक,समीर सहित कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)