नोएडा, 25 फरवरी जिले की थाना फेस -1 पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार कर, उनके पास से विभिन्न जगहों से लूटे गए छह मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल आदि बरामद की है।
पुलिस की गोली पैर में लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
अपर पुलिस उपायुक्त, जोन प्रथम, सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि बीती रात को थाना फेस -वन पुलिस सेक्टर 15 -ए के पास चैकिंग कर रही थी, तभी सेक्टर 16 की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर मोटरसाइकिल सवार रुके नहीं बल्कि अपना वाहन वापस मोड़कर सेक्टर 16 की तरफ भागने लगे। उन्होंने बताया कि गंदे नाले की पटरी पर पुलिस ने जब उन्हें घेर लिया तब उन्होंने पुलिस पर गोली चलाई।
शुक्ला ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक गोली श्याम कुमार उर्फ बबलू के पैर में लग गई। बिहार के बेगूसराय का रहने वाले बबलू, पुत्र प्रमोद महतो की उम्र 26 वर्ष है।
उन्होंने बताया कि बबलू का एक साथी समीर अली (उम्र 22 वर्ष), पुत्र जाहिद अली, निवासी दिल्ली मौके से भाग गया था, जिसे पुलिस ने तलाशी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्ला ने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटे गए छह मोबाइल फोन, देसी तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि बरामद मोटरसाइकिल दिल्ली के कल्याणपुरी क्षेत्र से चोरी की गई थी। उन्होंने बताया गिरफ्तार बदमाश श्याम कुमार के खिलाफ पूर्व में आठ मुकदमे तथा समीर के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY