नोएडा (उप्र), 17 सितंबर : जनपद गौतमबुद्ध नगर की थाना सेक्टर-20 पुलिस ने कई फैक्टरी में चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को बृहस्पतिवार रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा चलाई गई गोलियां आरोपियों के पैर में लगी है. पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक आरोपी विभिन्न फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था और वहां की जानकारी हासिल कर अपने गिरोह के साथ वारदात को अंजाम देता था.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-10 में स्थित लेदर गारमेंट्स बनाने वाली एक कंपनी से पांच सितंबर की रात को 10 हजार पीस माल चोरी हो गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-20 पुलिस को बीती रात को सूचना मिली कि फैक्टरी से सामान चोरी करने वाले बदमाश माल एक कार में भरकर कहीं पर बेचने जा रहे हैं. यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस मुख्यालय में 12 राज्यों के आतंकवाद निरोधी दस्तों की चल रही है बैठक
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सेक्टर-8 के पास आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान राजू राम खिलाड़ी निवासी जनपद फिरोजाबाद तथा साकिर निवासी जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है.