देश की खबरें | नोएडा : विभिन्न दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत

नोएडा (उत्तर प्रदेश), तीन नवंबर गौतमबुद्ध नगर जिले में बुधवार को सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जबकि ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में कृपाली देवी (52) की मौत हो गई।

दूसरी घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में मनीराम नामक व्यक्ति की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि दादरी थाना क्षेत्र के दादरी रेलवे स्टेशन पर बीती रात एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव के शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)