![Noida: अवैध संबंध के चलते हुई हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार Noida: अवैध संबंध के चलते हुई हत्या के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/1-2021-11-19T132148.641-380x214.jpg)
नोएडा (उप्र), 9 मार्च : जनपद गौतमबुद्ध नगर के दादरी थानाक्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर 28 फरवरी को मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या अवैध संबंध के चलते हुई एक व्यक्ति की हत्या का बदला लेने के लिए की गई थी. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि जनपद बदायूं के सराय गांव निवासी संजीव उर्फ संजू दादरी में रहकर मजदूरी करता था और उसके गांव के पड़ोसी सत्यप्रकाश, कल्लू, ब्रजपाल भी दादरी में रहकर मजदूरी करते हैं.
आरोप है कि 28 फरवरी को सत्यप्रकाश ने संजीव को दावत के बहाने फोन कर तिलपता से दादरी बुलाया और अपने साथी नरेंद्र व कल्लू की मदद से शराब में जहर मिलाकर पिला दी, जिसके बाद रूपवास गोल चक्कर के पास रेलवे लाइन पर ले जाकर पत्थर मारकर हत्या कर दी. यह भी पढ़ें : Bihar: पेड़ की टहनी सिर पर गिरने से बाइक सवार की मौत, परिजनों ने की मारपीट
पुलिस के मुताबिक, शव को रेलवे ट्रैक पर रखा गया ताकि किसी को शक न हो कि मृतक की हत्या की गई है. ट्रेन आने से पहले ही दादरी पुलिस को पटरी पर शव पड़े होने की सूचना मिल गई थी. पुलिस ने बताया कि मामले में एक आरोपी अभी फरार है.