Lok Sabha Elections 2024: नोएडा में लोकसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को स्कूल, कारखाने बंद रहेंगे
लोकसभा चुनाव के कारण कल यानी शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
नोएडा (उप्र), 25 अप्रैल : लोकसभा चुनाव के कारण कल यानी शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर जिले में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि कारखानों और उद्योगों को भी निर्देश दिया गया है कि वे शुक्रवार को श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि वे अपना वोट डालने जा सकें.
जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार आज नोएडा की फूल मंडी से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा और 26 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, ‘‘गौतमबुद्ध नगर में सभी स्कूल और कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे लेकिन शनिवार को खुले रहेंगे और सामान्य रूप से काम किया जाएगा.’’ यह भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: जेपी नड्डा पर तेजस्वी यादव का गंभगीर आरोप, कहा- दिल्ली से कई बैग लेकर आए हैं और बांट रहे हैं (Watch Video)
वर्मा ने ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ कारखानों और उद्योगों को भी निर्देश दिया गया है कि वे शुक्रवार को श्रमिकों को सवैतनिक अवकाश दें ताकि वे अपना वोट डालने जा सकें. ऐसी प्रतिक्रिया मिली थी कि काम की वजह से कुछ श्रमिक मतदान देने नहीं जा पा रहे हैं इसलिए यह निर्णय लिया गया है.’’