Noida: सॉफ्टवेयर कंपनी से डाटा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुराने के आरोप में इंजीनियर गिरफ्तार

नोएडा की एक सॉफ्टवेयर कंपनी से डाटा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करने के आरोपी एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

नोएडा, 10 नवंबर : नोएडा (Noida) की एक सॉफ्टवेयर कंपनी से डाटा और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करने के आरोपी एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी के अधिकारी ने 18 फरवरी को शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि कंपनी के एक कर्मचारी ने लैपटॉप से संबंधित 76 ‘मेमोरी मॉड्यूल’ एवं 32 ‘हार्ड डिस्क’ की चोरी की है.

सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही थाना सेक्टर-58 की पुलिस ने नवनीत कटियार को गिरफ्तार किया है. आरोपी कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करता था तथा डाटा व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी करके अपने साथ ले गया था. यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी ने इस अंदाज में दी छठ पूजा की शुभकामनाएं, जेपी नड्डा, अमित शाह और राजनाथ सिंह ने भी दी महापर्व की बधाई

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आरोपी लखीमपुर खीरी में अपने मूल निवास पर चला गया था. जब वह लौटकर नोएडा आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोपी के पास से लैपटॉप से जुड़े 76 ‘मेमोरी मॉड्यूल’ एवं अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं.

Share Now

\