Noida: होटल में आग लगने से युवती की मौत के मामले में भवन मालिक गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-104 स्थित ‘मून लाइट’ होटल में आग लगने के बाद दम घुटने से हुई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने भवन मालिक को गिरफ्तार कर लिया.

(Photo : X)

नोएडा (उप्र), 30 मई : नोएडा के सेक्टर-104 स्थित ‘मून लाइट’ होटल में आग लगने के बाद दम घुटने से हुई युवती की मौत के मामले में पुलिस ने भवन मालिक को गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि होटल को लीज पर लेने वाले व्यक्ति की तलाश अभी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि आग सुरक्षा संबंधी अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) और स्थानीय प्राधिकरण से भवन का नक्शा पास कराए बिना होटल को संचालित किया जा रहा था.

मून लाइट होटल में 18 मई को शाम पांच बजे आग लगने के बाद दम घुटने से सेक्टर-46 निवासी पलक प्रसाद की मौत हो गई थी जो कि पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट थी. वह अपने 26 वर्षीय साथी के साथ होटल में रुकी हुई थीं, वह भी इस घटना में घायल हो गया था. पुलिस उपायुक्त (नोएडा) विद्यासागर ने कहा, ‘‘मामले में स्थानीय सेक्टर-39 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. जांच के बाद भवन मालिक विमलेंदु झा (40) को गिरफ्तार कर लिया गया है.’’ यह भी पढ़ें : 16 Bulls Died due to Suffocation: तेलंगाना में अवैध तरीके से कंटेनर में ले जाए जा रहे 16 बैलों की दम घुटने से मौत

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, मृतका के भाई ने प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि होटल में आग से निपटने के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. पुलिस ने बताया कि होटल को लीज पर लेने वाले व्यक्ति की तलाश अभी जारी है. जांच में पता चला है कि शामली के आकाश शर्मा ने होटल को लीज पर लिया हुआ था.

Share Now

\