VIDEO: नोएडा में बिजली मीटर की रीडिंग के बहाने लूट की कोशिश, ID प्रूफ मांगने पर बदमाशों ने दिखाई बंदूक, फरार होने का वीडियो आया सामने
उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजली की रीडिंग लेने के बहाने अज्ञात बदमाशों ने एक शेयर बाजार कारोबारी के घर में घुसकर लूट को अंजाम देने प्रयास किया.
नोएडा, 14 जून : उत्तर प्रदेश के नोएडा में बिजली की रीडिंग लेने के बहाने अज्ञात बदमाशों ने एक शेयर बाजार कारोबारी के घर में घुसकर लूट को अंजाम देने प्रयास किया. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थाना बीटा-दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि रोहित सिंह ने बृहस्पतिवार रात शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि 11 जून को उनके घर पर दो लोग आए और खुद को एनपीसीएल कर्मचारी बताकर बिजली मीटर की रीडिंग लेने के लिए कहने लगे.
सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उन्होंने आरोपियों से पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा तो इस बीच एक व्यक्ति ने तमंचा निकाल लिया और उनकी आंख पर निशाना साधते हुए जान से मारने की कोशिश की. सिंह के अनुसार, उनके हाथ में एक उपकरण था, जिसे उन्होंने आरोपी के ऊपर फेंक कर मारा और गेट बंद कर लिया. यह भी पढ़ें : Kuwait Fire Accident Updates: बहुत कम समय में 45 शवों की पहचान कर भारत लाए; कुवैत अग्निकांड पर बोले केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह- VIDEO
पुलिस ने शिकायतकर्ता के हवाले से बताया कि पीड़ित ने शोर मचाया तो बदमाश वहां से भाग गए. उन्होंने बताया कि भागते हुए बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयीं. थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.